फतेहाबाद : भाई की शादी में आया था युवक; फिर गंवाई जान

हरियाणा में फतेहाबाद के गांव मुस्सेअहली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां भाई की शादी में आए युवक की पड़ोसी के घर नहाने के दौरान मौत हो गई। जांच में गैस गीजर की चपेट में आने से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।
जानकारी के अनुसार फाजिल्का निवासी 27 वर्षीय गुरप्रीत अपनी बुआ के घर भाई की शादी में आया हुआ था। उसकी बुआ ने गुरप्रीत के भाई को गोद लिया हुआ है, और 3 फरवरी को शादी होनी थी। शादी से पहले घर में सुखमणी साहिब का पाठ रखा गया था, जिसके चलते रिश्तेदारों की भीड़ हो गई थी।
घर में अधिक भीड़ होने के कारण गुरप्रीत नहाने के लिए पड़ोसी के घर चला गया। जब वह करीब आधे घंटे तक बाहर नहीं आया, तो घरवालों को चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।