गोहाना के माहरा गांव में 3 डाकपालों ने डकारे पौने 7 लाख, FIR दर्ज

- तीन शाखा डाकपाल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
गोहाना- गोहाना के माहरा गांव में तीन शाखा डाकपाल ओ द्वारा धोखाधड़ी कर तीन खातों से बुढ़ापा पेंशन निकालने का मामला सामने आया है। साकड़ा वालों ने मृत ग्रामीणों के खाते से 6 लाख 83 हजार 350 रुपये गबन किए हैं। भारतीय डाक विभाग के सुप्रिडेंट के बयान पर बरोदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
महारा निवासी जल करण, जिस राणा निवासी नीति और बरोदा निवासी सोमबीर म्हारा में शाखा डाकपाल के पद पर अलग-अलग समय पर तैनात थे। तीनों ने मिलीभगत कर मृतक खाताधारकों के खाते से जमा बुढ़ापा पेंशन के लाखों रुपए का गबन कर दिया। तीनों ने मिलकर करीब 6 लाख 83 हजार ₹350 का गबन किया है। मिली जानकारी के अनुसार जल करण ने 1 फरवरी 1994 से 28 अक्टूबर 2019 तक 3 लाख 77 हजार 700 रूपये, सोमबीर ने 15 सितंबर 2020 से 26 मार्च 2021 तक 1 लाख 19 हजार 550 रुपये तथा नीति ने 6 मई 2020 से 9 सितंबर 2020 तक व 27 मार्च 2021 से 13 अगस्त 2020 तक 1लाख 86 हजार 100 रुपये मृतकों के खाते से निकाले हैं।
पुलिस ने जल करण सोमबीर और नीति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों से बातचीत कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रमेश चंद्र, थाना प्रभारी बरोदा थाना।