देवा सोसाईटी गन्नौर क्षेत्र में 22 अप्रैल को देगी निशुल्क 10 एम्बुलेंस की सुविधा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GANAUR

देवा सोसाईटी गन्नौर क्षेत्र में 22 अप्रैल को देगी निशुल्क 10 एम्बुलेंस की सुविधा

sw


देवा सोसाईटी गन्नौर क्षेत्र में 22 अप्रैल को देगी निशुल्क 10 एम्बुलेंस की सुविधा


- मन्नत ग्रुप के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेन्द्र कादियान पुरानी अनाज मंडी से करेंगे सेवा शुभारम्भ

गन्नौर। देवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी गन्नौर द्वारा पूरे गन्नौर क्षेत्र में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। जिसका शुभारम्भ 22 अप्रैल को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मन्नत ग्रुप के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेन्द्र कादियान करेंगे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में 10 एम्बुलेंस शहर व गांवों के लोगों की सुविधा के लिए उपल्बध रहेगी। समाजसेवी देवेन्द्र कादियान ने लोगों से अपील की कि वे कार्यक्रम में पहुंचे। कादियान ने बताया कि देवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास है कि जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद की जाए। देवा सोसाईटी ने इससे पूर्व गर्मी में रेहड़ी व अन्य स्थानों पर बैठकर सामान बेच रहे हजारों लोगों को छाता उपल्बध करवाई थी। इसके अलावा शहर में देवा सोसाइटी की ई रिक्शा भी जी टी रोड व आसपास के गांवों में जरूरतमंदों की ई रिक्शा भी उन्हें अपने गतंव्य स्थान तक पहुंचाने में मदद कर रही है। अब सोसाइटी ने बीड़ा उठाया है कि गांवों में बीमार लोगों को उन्हें अस्पतालों में निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपल्बध करवाई जाए। इसलिए पूरे गन्नौर क्षेत्र के कवर करने के लिए दस एम्बुलेंस की सेवा लोगों के लिए उपल्बध रहेगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National