सोनीपत: हर घर तिरंगा मुहिम के तहत गन्नौर पुलिस ने शहर भर में निकाली तिरंगा यात्रा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GANAUR

सोनीपत: हर घर तिरंगा मुहिम के तहत गन्नौर पुलिस ने शहर भर में निकाली तिरंगा यात्रा

Sonipat: Under the Har Ghar Tricolor campaign, Gannaur Police took out Tiranga Yatra across the city.

k9 media


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत गन्नौर पुलिस ने बुधवार को शहर में तिरंगा पदयात्रा निकाली। डीसीपी ईस्ट प्रबीना पी के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया| तिरंगा यात्रा लघु सचिवालय से शुरू होकर रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई।इससे पहले बतौर मुख्यातिथि विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने हरी झंडी दिखाई। इस यात्रा के दौरान रास्ते में देशभक्ति का माहौल बना रहा, छात्र एवं लोग और करीब 100 पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगे झंडे लेकर पुरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगा रहे थे| मंत्री ढांडा ने कहा कि तीन रंग एक भारत, एक श्रेष्ठ भारत के प्रतीक हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम सभी ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद राज्य सरकार ने इस साल भी सभी घरों तक तिरंगा पहुंचाने का फैसला किया है।इस अवसर पर एसडीएम निर्मल नागर, एसीपी मलकीत सिंह, एसीपी मुरथल संदीप धनखड़, गन्नौर थाना अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह, बड़ी थाना अधीक्षक युद्धवीर सिंह, विकास ढांडा, सरपंच मनजीत कुमार, निशांत चौकल, तरूण कौशिक, सेतबीर सिंह सहित अन्य तिरंगा पदयात्रा में मौजूद रहे।

विधायक ने भी निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हलका विधायक निर्मल चौधरी के नेतृत्व में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली।तिरंगा यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरु होकर नगरपालिका रोड, रेलवे रोड से होते हुए लघु सचिवालय में समाप्त हुई| यहां सांसदों ने चंद्रशखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी| विधायक निर्मल ने कहा कि तिरंगे से बढ़कर हमारे लिए कुछ भी नहीं है, तीन रंग राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। यह आजादी हमें हमारे वीरों की शहादत के बाद मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National