गन्ने के भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल देने की मांग

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गन्ने के भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल देने की मांग

sugarcane

भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले किसानों ने बैठक की


प्रदेश में 10 जनवरी को चीनी मिलों को बंद कर दिया जाएगा

गन्ने के भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल देने की मांग
गोहाना : राजेंद्र कुमार 


गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले किसानों ने बैठक की। यूनियन नेताओं ने राज्य सरकार से गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग की। नेताओं ने चेतावनी दी कि 10 जनवरी तक सरकार ने गन्ने के भाव नहीं बढ़ाए तो प्रदेश के चीनी मिलों को बंद कर दिया जाएगा। यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मिल के निरीक्षक धर्मवीर काद्यान को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
 यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि गन्ने से निकलने वाली खोई 400 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है लेकिन सरकार किसानों को गन्ने के भाव कम दे रही है। हरियाणा के किसानों को पंजाब के किसानों से कम भाव दिया जा रहा है। हरियाणा के किसान पंजाब की तुलना में अधिक गन्ना उगाते हैं। वर्तमान में गन्ने का जो भाव है उससे किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा है। गन्ने की कटाई का खर्च बहुत अधिक बढ़ गया है। यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक लठवाल ने कहा कि सरकार हरियाणा के किसानों को गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल दे। सरकार ने अगर किसानों की मांग नहीं मानी तब प्रदेश में 10 जनवरी को चीनी मिलों को बंद कर दिया जाएगा। इस मौके पर राजबीर, सुरेंद्र, जगदीश, पवन, रामपाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub