गोहाना से खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना से खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Ok


गोहाना
शहर के आदर्श नगर निवासी डिपो होल्डर अंकित से डिपो की निरीक्षण की रिपोर्ट अच्छी भेजने की एवज में 6 हजार रुपए लेते हुए रोहतक रेंज की विजिलेंस टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने बुधवार शाम को आरोपी इंस्पेक्टर भूपेंद्र को गोहाना से ही काबू किया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
अंकित ने विजिलेंस की टीम को दी शिकायत में बताया कि वह आदर्श नगर में वार्ड-5 का राशन डिपो धारक है। उसके डिपो में सरकार द्वारा समय-समय पर कार्ड धारकों को वितरण करने के लिए राशन आता है। सरकार की स्कीम के अनुसार कार्ड धारकों को राशन वितरण करने पर उसे सरकार द्वारा कमीशन मिलता है। उसके अनुसार राशन वितरण करने की रिपोर्ट समय-समय पर गोहाना के विभागीय कार्यालय में नियुक्त इंस्पेक्टर भूपेंद्र समय-समय पर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में भेजता है। अंकित ने बताया कि सरकार द्वारा नवंबर व दिसंबर में कार्ड धारकों के लिए कुल 65.26 क्विंटल बाजरा था डिपो पर दिया गया था। आरोप है कि इंस्पेक्टर भूपेंद्र उससे 65.26 क्विंटल बाजरे पर एक रुपया प्रति किलो बतौर कमीशन रिश्वत के तौर पर 6500 रुपए मांग रहा था। उसके बदले कह रहा था कि वह उसके डिपो की निरीक्षण रिपोर्ट अच्छी बनाकर भेज देगा और उसे बाजरे व गेहूं का कमीशन भी जल्द दिलवा देगा। इसको लेकर उनका 6000 रुपए में सौदा तय हो गया। इस पर इंस्पेक्टर भूपेंद्र ने कहा कि अगर 6000 रुपए बतौर कमीशन रिश्वत के रूप में नहीं देगा तो उसका राशन डिपो कैंसल करवा देगा। इसी को लेकर उसने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी। बुधवार शाम को विजिलेंस की टीम गोहाना पहुंची। ड्यूटी के बाद भूपेंद्र डिपो धारक से उसके डिपो पर छह हजार रुपए लेने पहुंचा। वहां पर विजिलेंस टीम में निरीक्षक सुरेश कुमार ने टीम के साथ जाल बिछाया हुआ था। डिपो धारक अंकित ने इंस्पेक्टर भूपेंद्र को छह हजार रुपए दिए तो उसे काबू कर लिया गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National