GVM गोहाना के छात्र पुण्यांश ने जेईई एडवांस में 2847 रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

GVM गोहाना के छात्र पुण्यांश ने जेईई एडवांस में 2847 रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया

GVM गोहाना के छात्र पुण्यांश ने जेईई एडवांस में 2847 रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया


(K9 Media)

गीता विद्या मंदिर गोहाना के छात्र पुण्यांश ने जेईई एडवांस में 2847 रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया । पुण्यांश आरंभ से ही विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों में रहा है । विज्ञान विषय में विशेष रुचि के चलते 11वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ साथ अटल टिंकरिंग लैब में 4-5 घन्टे का समय बिताया करता था । क्षेत्रीय विज्ञान मेले में अपना प्रदर्श तैयार करने के साथ साथ अन्य छात्रों का भी सहयोग किया । जेईई की परीक्षा हेतु घर का सुख छोड़ प्रतिदिन 8-10 घन्टे  पुस्तकालय में जा कर पढ़ाई की । ज्ञात हो कि पुण्यांश विद्या भारती हरियाणा की प्रान्त संगीत प्रमुख श्रीमती रजनी जी का ज्येष्ठ पुत्र है । पुण्यांश के पिता भी अध्यापन क्षेत्र से हैं ।  कक्षा 11वीं का छात्र छोटा भाई नित्यांश भी अग्रज के पदचिन्हों पर अग्रेसर है । विद्यालय परिवार व विद्या भारती को ऐसे संस्कारवान व होनहार छात्र पर गर्व है व इसकी उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं ।

GVM गोहाना के छात्र पुण्यांश ने जेईई एडवांस में 2847 रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub