मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर 48,500 रुपये निकाले

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर 48,500 रुपये निकाले

मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर 48,500 रुपये निकाले


मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर 48,500 रुपये निकाले
 गोहाना:राजेंद्र कुमार 
गोहाना में अतिथि अध्यापक से एक युवक ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से 48,500 रुपये निकाल लिए। बाद में खाते से रुपये निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया तो उनको धोखाधड़ी का पता चला। अतिथि अध्यापक की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
 मूल रूप से गांव मुंडलाना के जसबीर सिंह इन दिनों पानीपत में देवगिरी फैक्ट्री में रहते हैं। वे गांव बिचपड़ी के राजकीय स्कूल कें अतिथि अध्यापक हैं। चार अगस्त को शाम करीब साढ़े चार बजे वे गोहाना में समता स्मारक के निकट एक एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे। उन्होंने अपने कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खाते से दो हजार रुपये निकाले। मशीन से रुपये तो निकल आए लेकिन दो बार कोशिश करने पर कार्ड बाहर नहीं आया। एसटीएम में खड़े युवक ने उसने कहा कि आप एक तरफ हो जाओ मैं आपका कार्ड निकाल देता हूं। युवक ने कार्ड निकाला लेकिन उनको दूसरा कार्ड थमा दिया। जसबीर इसके बाद घर चले गए। बाद में उनके मोबाइल पर खाते से रुपये निकालने के मैसेज आए। खाते से 48500 रुपये निकाले गए। इसके बाद उन्होंने एटीएम कार्ड को ध्यान से देखा तो बदला हुआ मिला। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपित का पता लगाने के लिए बैंक से सीसीटीवी फुटेज लेगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National