गोहाना : बस से उतर रहा था युवक; अचानक आए दो बदमाश और...

शहर में सोनीपत रोड के टी प्वाइंट पर बस से उतरते ही गांव मुंडलाना के अक्षय से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया। उसकी शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। अक्षय सोनीपत स्थित एक सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग लेता है। वह रोजाना गांव से सोनीपत जाता है और बस से वापस आता है। वह इसी रूटीन में शनिवार को सोनीपत रोड स्थित टी प्वाइंट पर बस से उतरा और हाथ में मोबाइल लेकर पानीपत चुंगी की तरफ पैदल जा रहा था। पीछे से बाइक पर दो युवक आए और मोबाइल छीन कर पानीपत की तरफ फरार हो गए। छात्र ने बाइक के नंबर को नोट कर लिया और पुलिस को शिकायत दी।