गोहाना : शादी में पहले पिलाई शराब फिर तालाब में घसीटा; फिर की वारदात

गांव छिछड़ाना में शादी समारोह में गए युवक को दो लोगों ने अपने पास बुलाकर शराब पिलाई। उसने अधिक शराब पीने से मना किया वे दोनों उसे खींचकर तालाब की तरफ ले गए। उसने कहा कि वह और शराब नहीं पीना चाहता। इसके बाद उसे डंडों से बेरहमी से पीटा गया और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
मोहित ने पुलिस को बताया कि गांव में एक ग्रामीण के यहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। वह अपने साथी नीरज के साथ शादी समारोह में गया। वहां पर ईश्वर व प्रवेश शराब पी रहे थे। उन्होंने उसे अपने पास बुलाया और शराब पिलाई। वह घर जाने लगा तो दोनो उसे जबरन खींच कर तालाब की तरफ लेकर जाने लगे। उसने कहा कि वह घर जा रहा है, और शराब नहीं पीएगा। इसके बाद दोनों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। वह छुड़वाकर भागा तो उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। दोनों उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उसने डायल 112 पर फोन किया तो कुछ देर बाद पुलिस आई। उसे एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सक ने उसे भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसका उपचार चल रहा है और चिकित्सक ने हाथ पर प्लास्टर लगाया।