गोहाना : कुत्ते पर हुई कहासुनी तो 15-16 युवकों ने छात्र के घर में घुसकर किया हमला

शहर के मुगलपुरा में कुत्ते पर हमले के बाद कहासुनी हो गई। इसके बाद एक युवक ने अपने 15-16 साथियों को बुलाकर छात्र पर घर में घुसकर हमला किया गया। उसे नागरिक अस्पताल से गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना में मामला दर्ज हुआ।
राहुल ने पुलिस को बताया कि वह आइटीआइ में पढ़ता है। उसके चाचा के छोटे कुत्ते पर नेपाली ने हमला किया, जिस पर कहासुनी हो गई थी। बाद में वह अपने साथियों के साथ बाइक पर पहुंचा। उस समय वह मां के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। नेपाली ने उसकी तरफ इशारा करके कहा कि उसे जिंदा नहीं छोडऩा है। युवक डंडे और धारदार हथियार लिए हुए थे। वह जान बचाने के लिए अपने चाचा के घर तीसरी मंजिल पर पहुंचा। हमलावरों ने वहां पहुंचकर उस पर हमला किया। शोर मचाने पर उसके स्वजन पहुंचे तो हमलावर उनको धक्का देकर भाग गए।
राहुल ने पुलिस को बताया कि वह आइटीआइ में पढ़ता है। उसके चाचा के छोटे कुत्ते पर नेपाली ने हमला किया, जिस पर कहासुनी हो गई थी। बाद में वह अपने साथियों के साथ बाइक पर पहुंचा। उस समय वह मां के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। नेपाली ने उसकी तरफ इशारा करके कहा कि उसे जिंदा नहीं छोडऩा है। युवक डंडे और धारदार हथियार लिए हुए थे। वह जान बचाने के लिए अपने चाचा के घर तीसरी मंजिल पर पहुंचा। हमलावरों ने वहां पहुंचकर उस पर हमला किया। शोर मचाने पर उसके स्वजन पहुंचे तो हमलावर उनको धक्का देकर भाग गए।