गोहाना : तेल की पाइप लाइन बिछाने पर मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने की एसडीएम से मुलाकात

तेल की पाइप लाइन बिछाने पर मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपमंडलीय परिसर में एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय से मिला। एसडीएम से बातचीत के बार कोई समाधान नहीं हुआ। एसडीएम कहा कि यह स्थानीय प्रशासन या उनके स्तर का मामला नहीं है। किसान मुआवजा बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखें या न्यायालय की शरण लें।
एक तेल कंपनी द्वारा गुजरात से पानीपत स्थित रिफाइनरी में तेल की सप्लाई पहुंचाने के लिए सोनीपत के गोहाना उपमंडल के विभिन्न गांवों के खेतों से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। क्षेत्र के किसान मांग कर रहे हैं कि पाइप लाइन बिछाने पर गोहाना में भी पानीपत जिले के किसानों के बराबर मुआवजा दिया जाए।
इस मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने प्रदर्शन करके एक बार नूरणखेड़ा गांव के पास पाइप लाइन बिछाने का काम रुकवा दिया था। मंगलवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल में जोगिंद्र मलिक, राजेंद्र कोहला, जगबीर गंगाना, अनिल नुरणखेड़ा, कुलदीप बूटाना, वीरेंद्र जागसी, सोनू कोहला, सोमबीर, अक्षय नरवाल एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय से मिले और मुआवजा बढ़ाने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि तेल कंपनी मुआवजा दे रही है, जिससे यह मामला स्थानीय प्रशासन के स्तर का नहीं है। किसान उच्च अधिकारियों से मिलें या न्यायालय की शरण लें। जोगेंद्र मलिक ने कहा कि पानीपत जिले के जिन पांच-छह गांव से तेल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है वहां के प्रशासन ने उन गांवों का कलेक्टर रेट बढ़ाया। इससे वहां के किसानों को अच्छा मुआवजा मिला। सोनीपत प्रशासन को भी ऐसा ही निर्णय लेकर गोहाना के किसानों को उचित मुआवजा दिलाना चाहिए। किसानों ने निर्णय लिया कि जल्द सोनीपत के उपायुक्त से मिलकर गुहार लगाई जाएगी और जरूरत पडऩे पर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। मांग पूरी होने तक गांव कोहला में किसानों का धरना जारी रहेगा।