गोहाना पुलिस ने पानी का टैंकर चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार किया

पानी का टैंकर चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में किए पेश
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने पानी का टैंकर चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी परमानंद पुत्र लालधारी निवासी मुन्गेश्पुर दिल्ली व दीपक उर्फ संदीप पुत्र राजेंद्र निवासी राम बस्ती गोहाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 04 फरवरी को पवन पुत्र मांगेराम निवासी काठ मंडी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मैंने चिनाई लगाई हुई थी जिसके लिए मैनें पानी का टैंकर मंगवाया था जो दिनांक 31 जनवरी को मैं उक्त टैंकर अपने प्लाट में खड़ा करके शाम 8 बजे आया था जो दिनांक 01 फरवरी को सुबह देखा तो हमें उक्त टैंकर वहां पर नहीं मिला जो किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त HC विनय ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त दो आरोपियों परमानंद पुत्र लालधारी निवासी मुन्गेश्पुर दिल्ली व दीपक उर्फ संदीप पुत्र राजेंद्र निवासी राम बस्ती गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर परमानन्द उपरोक्त को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है व दीपक उपरोक्त को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।