गोहाना : चालक ने ट्रक की बाडी से फंदा लगाकर दी जान

करनाल की कर्ण विहार कालोनी के चालक जगीर ने गोहाना में ट्रक की बाडी पर रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। ट्रक में लोड सामान जब दुकानदार के पास नहीं पहुंचा तो वह तलाश करता हुआ मौके पर गया। चालक ट्रक के केबिन के निकट बाडी के साथ रस्सी पर लटका मिला। मृतक की पत्नी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक पर उसके पति को परेशान करने और आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया। चालक के पास सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार ट्रांसपोर्टर को ठहराया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
करनाल में कर्ण विहार में रहने वाली मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति जगीर सिंह नौ-10 साल से ट्रक चलाते हैं। उनका बेटा बलविंद्र इटली में काम करता है। जगीर सिंह एक सप्ताह पहले अमृतसर से ट्रक में चावल की कनकी भरकर गोहाना के लिए चले थे। शुक्रवार को वे ट्रक लेकर गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड के मोड़ के पास पहुंचे। यहां पर ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था। उसने पति से बातचीत की तो कहा कि कार्रवाई चल रही है। शनिवार रात करीब आठ बजे उसने पति से बातचीत की तो बताया कि ट्रांसपोर्टर लक्की सिंह उसे दो दिन से घर नहीं आने दे रहा है और उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। रविवार को ट्रक मालिक लक्की ने उसे सूचना दी गई कि उसके पति को अटैक आ गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो उसके पति ट्रक की बाडी पर रस्सी से फंदा लगाकर लटके हुए थे। उसके पति की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जम्मेदार ट्रक मालिक लक्की सिंह को बताया। ट्रक मालिक ने उसके पति को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
गोहाना के व्यापारी ने ट्रक मालिक लक्की सिंह के पास फोन किया कि कई दिन से माल उसके यहां नहीं पहुंचा है। ट्रक मालिक ने उसे बताया कि गोहाना में सडक़ हादसा हो गया था, जिसके चलते माल से भरा ट्रक वहीं खड़ा हुआ है। व्यापारी ट्रक को देखने के लिए पहुंचा। ट्रक रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास के निकट खड़ा मिला। उसके बाहर बाडी पर चालक ने रस्सी से फंदा लगा रखा था। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।
चालक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उसने ट्रक मालिक पर उसके पति को परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राहुल कुमार, जांच अधिकारी, शहर थाना गोहाना