गोहाना : कार चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दी ऐसी सजा

शहर से कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित गोहाना के परमेंद्र को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पांच फरवरी को लक्ष्मी नगर के कृष्ण लाल थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि घर के बाहर से उसकी होंडा सिटी चोरी कर ली गई। पुलिस ने आरोपित परमेंद्र को गिरफ्तार किया। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया और कार बरामद की जाएगी।