गोहाना में सरेआम गुंडागर्दी; चलती रोडवेज के सामने लगाई बाइक, चालक को दी धमकी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना में सरेआम गुंडागर्दी; चलती रोडवेज के सामने लगाई बाइक, चालक को दी धमकी

gohana


हरियाणा के गोहाना से सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला आया सामने है जहां युवक द्वारा चलती रोडवेज बस के सामने बाइक लगा दी। रोड़वेज चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर सवारियों की जान बचाई। बस चालक जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगा तो आरोपी युवक ने चालक का मोबाइल भी तोड़ दिया। रोडवेज चालक व परिचालक ने सवारियों से भरी बस को बरोदा थाने मे लेकर ले जाकर पुलिस मामले की शिकायत दी।


हरियाणा रोडवेज चालक टिकू ने बताया कि बस धनाना गांव से सुबह गोहाना के लिए रवाना हुई थी। जब जुलाना-गोहाना रोड़ पर छपरा मोड़ से जा रही थी। तभी छपरा गांव निवासी ईश्वर बाइक पर तीन लड़कियों को बिठाकर आ रहा था और बस को जबरदस्ती रुकवाने के लिए अपनी बाइक को चलती बस के सामने अड़ा दी। चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बाइक व सवारियों को बचाया।


चालक ने बताया कि बाइक सवार झगड़ा करने लगा। चालक व परिचालक का आरोप है कि आरोपी ने सही से नौकरी कराने की धमकी दी। इस हरकत से सवारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। जब उन्होनें डायल 112 पर कॉल किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। 
चालक व परिचालक ने सवारियों से भरी बस बरोदा थाने में खड़ी कर मामले की शिकायत दी। साथ ही कहा कि अगर वो समय रहते ब्रेक ने लगाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National