गोहाना : कैंटर चालक पर पिस्तौल तानकर की लूटपाट; आरोपी फरार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना : कैंटर चालक पर पिस्तौल तानकर की लूटपाट; आरोपी फरार

gohana


जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड हाईवे पर दो बदमाशों ने कैंटर चालक की छाती में पिस्तौल अड़ाकर उससे नकदी व मोबाइल लूट लिया। चालक कैंटर में परमिट की देशी शराब भरकर ले जा रहा था। बरोदा थाना पुलिस ने आरोपित गांव गंगेसर के दीपांशु और गांव बिचपड़ी के कप्तान को गिरफ्तार किया। आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


 हांसी में गांव कुंभा के रामपाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने कैंटर में परमिट की देशी शराब भरकर समलाखा से हिसार जा रहा था। बुधवार को जब वह हाईवे पर गांव गंगेसर के पास पहुंचा तो बदमाशों ने कैंटर के आगे बाइक अड़ा दी। उसके बाद बदमाशों ने उसके पास आकर छाती में पिस्तौल अड़ा दी और पर्स छीन लिया। पर्स से 45 सौ रुपये और उससे मोबाइल लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजपाल ने पुलिस टीम के साथ आरोपित दीपांशु व कप्तान को गिरफ्तार किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National