गोहाना : बरोदा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में आरोपित को किया गिरफ्तार

बरोदा थाना की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में उत्तरप्रदेश में प्रयागराज के धीरेंद्र को गिरफ्तार किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की। आबकारी विभाग के एईटीओ को सूचना मिली कि गांव रुखी में अवैध शराब बेची जा रही है। वे विभाग के निरीक्षक के साथ गांव रुखी पहुंचे और बस स्टैंड के निकट बंद कमरे को खुलवाकर जांच की। वहां पर विभिन्न मार्कों की अवैध देसी व अंग्रेजी शराब की बोतलें, अध्धे व पव्वे मिले। कमरे में धीरेंद्र बैठा मिला, जो परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।