गोहाना : छिछड़ाना के सरपंच को दी सरपंची न छोडऩे पर जान से मारने की धमकी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना : छिछड़ाना के सरपंच को दी सरपंची न छोडऩे पर जान से मारने की धमकी

gohana


गांव छिछड़ाना के कार्यवाहक सरपंच विकास को गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन करके सरपंची न छोडऩे पर जान से मारने की धमकी दी। उसे बस्ता जमा करवाने को कहा गया। सरपंच की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।


 गांव छिडड़ाना में पंचायत चुनाव से रंजिश चली हुई है। चुनावी रंजिश में सरपंच राजेश की 11 दिसंबर 2023 को गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वार्ड 10 से सर्वसम्मति से पंच बने विकास को पंचों ने कार्यवाहक सरपंच चुन लिया था। विकास ने पुलिस को बताया कि गांव में पहले से ही दहशत का माहौल है। 14 जनवरी को एक व्यक्ति ने उसके पास फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सरपंच साहब राम-राम, पहचाना। सरपंच ने कहा कि हां पहचान लिया, तुम पूर्ण बोल रहे हैं। उससे कहा दो-तीन दिन में पंचायत का बस्ता जमा करा दे। उसने कहा कि बस्ता क्यू जमा करा दूं, तो कहा कि मुझे मुझे सरपंच बनना है। इसके बाद पूर्व सरपंच राजेश की हत्या के बारे में जिक्र किया गया और जान से मारने की धमकी देना लगा।

उसे कहा गया कि अगर तुम घर हो तो वहीं आकर मारूंगा। नौ फरवरी को दोबारा धमकी दी गई। विकास ने कहा कि उसे व उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। आरोपित पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। बता दें कि पंचायत चुनाव में मतदान से एक दिन पहले 10 नवंबर 2022 को सरपंच पद के प्रत्याशी दलबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही यहां रंजिश चली हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National