गोहाना : चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में लगा दी सेंध; मामला दर्ज

गांव घड़वाल में चोरों ने तीन दुकानों में सेंध लगाई। चोर दुकानों से नकदी व सामान चोरी कर ले गए। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। दलबीर ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में किराना के सामान की दुकान कर रखी है। सोमवार की रात को चोरों ने उसकी दुकान का शटर उखाड़ा और यहां से 55 सौ रुपये, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, तेल, साबुन व अन्य सामान चोरी कर ले गए। उसकी दुकान के साथ में ही मंगल हलवाई की दुकान से एक सिलिंडर और ग्रामीण आलम की दुकान से सिलिंडर व गैस चूल्हा चोरी कर ले गए। तीनों दुकानदारों को अगले दुकान पर पहुंचने पर चोरी का पता चला।