गोहाना : गांव बीधल से घर से काम से निकला ग्रामीण लापता; मामला दर्ज

गांव बीधल से घर से काम से निकला ग्रामीण लापता हो गया। पत्नी की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। गांव बीधल की रेणुका ने पुलिस को बताया कि सात वर्ष पहले उसकी शादी गांव बिहोली के अजय के साथ हुई थी। एक साल से वे दोनों गांव बीधल में रह रहे थे। सात फरवरी को अजय घर से किसी काम से गांव कमासपुर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उनकी तलाश की गई लेकिन सुराग नहीं लगा। इस पर पुलिस को शिकायत दी।