Gohana News : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 1.10 लाख रुपए

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

Gohana News : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 1.10 लाख रुपए

atm scam

k9media.live


 Gohana Breaking News- तहसील रोड पर एटीएम कार्ड बदलकर न्यात कॉलोनी निवासी विकास राय चहल के खाते से 1.10 लाख रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विकास ने बताया कि 28 अक्टूबर को वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। एटीएम से पैसे िनकालने के दौरान पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उसका एटीएम कार्ड चालू रह गया है। बंद करने के लिए मशीन में दोबारा से कार्ड डालो। व्यक्ति के कहने पर उसने कार्ड को दोबारा से मशीन में डाल दिया और एक हजार रुपए निकाले। पीछे खड़े व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड निकालकर अपने पास रख लिया। इस दौरान उसने कार्ड बदल लिया।

इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग समय में उसके खाते से करीब 1.10 लाख रुपए निकाल िलए। राई | पलड़ी कलां गांव के एक किसान के बैंक अकाउंट से ठगों ने 47 सौ रुपए निकाल लिए। बहालगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पलड़ी कलां गांव निवासी दीपक पुत्र संतलाल ने बताया कि 13 अक्टूबर को उसके अकाउंट से 47 सौ रुपए निकाल लिए गए। जब उसने बैंक में पूछताछ की तो बताया गया है कि किसी सीएससी सेंटर से अंगूठा निकालकर पैसे निकाले गए हैं। बहालगढ़ थाना पुलिस ने दीपक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है जल्द ही आरोपी को काबू किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub