गोहाना : टीवी केबल लाइन ठीक कर रहा था कर्मी; अचानक हुआ हादसा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना : टीवी केबल लाइन ठीक कर रहा था कर्मी; अचानक हुआ हादसा

gohana


गोहना शहर में बस स्टैंड के निकट टीवी केबल लाइन का फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से केबल कर्मी की मौत हो गई। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो वह मृत मिला। शहर थाना गोहाना की पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।


गांव बजाना कलां का 40 वर्ष का धनराज उर्फ सोनू कई साल से गोहाना में आर्य नगर में टीवी केबल का काम करता था। शनिवार सुबह वह बस स्टैंड के निकट केबल लाइन में आए फाल्ट की जांच करने गया था। यहां पर बिजली की हाईटेंशन लाइन है, जिसके नीचे से टीवी केबल की लाइन खींची गई थी। धनराज लाइन के फाल्ट को ठीक करने लगा तो उसे करंट लग गया और जमीन पर आकर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो युवक को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास पड़े बैग की जांच करने पर उसमें आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड से ही धनराज की पहचान हुई और उसके स्वजन को सूचना दी गई। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। धनराज अपने पीछे पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़ गए। धनराज ही परिवार में कमाने वाला और उसकी मौत के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National