गोहाना : बंद मकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक; अचानक आ गया मकान मालिक

गोवर्धन कालोनी में बंद मकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक को पकड़ लिया। जब युवक मकान में घुसा हुआ था तभी मकान मालिक पहुंच गया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। जींद रोड स्थित राम गली में रहने वाले रणबीर चहल ने पुलिस को बताया कि उसका एक मकान गोवर्धन कालोनी में है। मकान को बंद किया गया था। वह शनिवार को अपने बंद मकान को संभालने के लिए गया था। वहां एक युवक चोरी की नीयत से घुसा मिला। उसने पड़ोसियों को बुलाकर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम रोहित बताया। पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। रणबीर ने बताया कि पहले भी उसके मकान से पीतल की टोंटी चोरी की जा चुकी हैं।