गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफतार किया

जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहित पुत्र जोगिन्दर निवासी रोलद लतीफपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना सदर गोहाना में नियुक्त HC संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में गाँव सरगथल की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान मोहित पुत्र जोगिन्दर निवासी रोलद लतीफपुर के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध हथियार को मैंने नामपता नामालूम व्यक्ति से उत्तरप्रदेश से छह हजार रुपये में लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।