हिसार : सातरोड़ खास में मिला तीन साल की बच्ची का शव; खेलते-खेलते हुई थी गायब

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हिसार : सातरोड़ खास में मिला तीन साल की बच्ची का शव; खेलते-खेलते हुई थी गायब

hisar


हरियाणा में हिसार के साथ लगते सातरोड़ खास गांव के रामसरा जोहड़ में मंगलवार सुबह तीन साल की बच्ची तमन्ना का शव मिला। पता चलने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में लेकर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सातरोड़ खास निवासी सरजीत की तीन साल की बेटी तमन्ना सोमवार दोपहर को घर के बाहर खेल रही थी। घर के बाहर खेलते समय अचानक वह गायब हो गई। काफी देर तक परिजनों को तमन्ना नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पूरे गांव में तलाश करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला तो परिजन सदर थाना पहुंचे।
परिजनों ने तमन्ना की गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच आरंभ की। मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने रामसरा जोहड़ में बच्ची के शव को देखा तो उसके परिजनों को इस बारे में बताया। पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National