हिसार पहुंचे CM सैनी : लापता बेटी के पिता को मिलने से रोका; पिता का खौफनाक कदम
हरियाणा के हिसार में लापता बेटी की तलाश में परेशान एक पिता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सीएम के पास जाने से रोका तो परेशान होकर दंपती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला हिसार दौरे पर था। पिता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया।
जानकारी के अनुसार पिता पिछले कई दिनों से अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने मुख्यमंत्री से सीधे न्याय की मांग करने का फैसला किया। घटना के बाद पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गीता कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के अनुसार 29 सितंबर को उसकी 16 साल की बेटी लापता है। आजाद नगर थाने में शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज करवा चुके हैं। उसने बताया कि वह गाड़ी चलाता था। बेटी नौवीं कक्षा तक पढ़ी है। बताया कि 29 सितंबर की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर वह घर से निकली थी।