मंच पर PWD मंत्री भूल गए एस्टीमेट की राशि; बोले- मेरा मैथ कमजोर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

मंच पर PWD मंत्री भूल गए एस्टीमेट की राशि; बोले- मेरा मैथ कमजोर

hisar


हरियाणा सरकार के PWD मंत्री रणबीर गंगवा अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र नलवा के गांव आर्यनगर में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे। इस दौरान उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का ऐलान किया और यहां होने वाले विकास कार्यों के बारे में बताने लगे। लेकिन जैसे ही वह कुल लागत बताने लगे, वह अटक गए और बोले – “मेरा मैथ जरा कमजोर है, शायद एस्टीमेट 60 करोड़ का है!”


दरअसल आर्यनगर गांव में 25 करोड़ की लागत से सीवरेज और 33 करोड़ की लागत से शुद्ध पानी की पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसकी कुल लागत 58 करोड़ है। लेकिन मंत्री जी दोनों आंकड़ों को सही से नहीं जोड़ पाए और 60 करोड़ बता दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National