हिसार : परिवार वालों के सामने हारा प्यार; प्रेमी जोड़े ने खेतों में जाकर दी जान

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शुक्रवार को एक खेत में प्रेमी जोड़े का शव मिला. जानकारी मिली है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले नाराज थे उनकी एक ना चली. शवों के पास एक बैग मिला, जिसमें उनके डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ के पास प्रदीप कुमार का खेत है. शुक्रवार को प्रदीप का भाई खेत में गया तो वहां एक महिला और एक युवती का शव पड़ा मिला. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उनकी पहचान जींद के सफीदों निवासी प्रवेश और जींद की रहने वाली रीना के रूप में हुई. दोनों आपस में जीजा साली बताए जा रहे हैं.
नारनौंद के थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया था और जांच की जा रही है. उधर, घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे.
बताया जा रहा है कि दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग नाराज थे. युवक युवती की मौसेरी बहन का देवर था और दोनों अविवाहित थे. युवक दिहाड़ी का काम करता था और चार माह पहले ही हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था.