हिसार : यौन शोषण मामले में गिरफ्तार HCS अधिकारी को मिली जमानत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हिसार : यौन शोषण मामले में गिरफ्तार HCS अधिकारी को मिली जमानत

hisar


हरियाणा में हिसार की अदालत ने HCS अफसर हांसी के पूर्व SDM कुलभूषण बंसल को यौन शोषण मामले में जमानत दे दी है। अफसर पर मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले में HCS अधिकारी की अश्लील वीडियो सामने आई थी जिसके बाद HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था और मामला दर्ज किया गया था। 
7 नवंबर को मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने DSP हरेंद्र के नेतृत्व में जांच शुरू की थी। पुलिस ने SDM को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया और फिर 10 नवंबर को जेल भेज दिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर SDM के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी के साथ सक-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 2 महीने की जेल के बाद अब आरोपी SDM को अदालत से जमानत मिल गई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National