हिसार महापंचायत का अल्टीमेटम: आरोपी नहीं पकड़े गए तो करेंगे सड़क, रेल रोको आंदोलन
k9 media
हरियाणा के हिसार में आनंद हत्याकांड मामले में बुधवार दोपहर मय्यड़ में हुई महापंचायत के दौरान बुलाई गई कमेटी ने शाम 4 बजे फैसला सुनाते हुए सरकार को चेताया| घोषणा की कि अगर सरकार गुरुवार दोपहर तक संदिग्धों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वह देशव्यापी सड़क और रेल छापे शुरू करेगी। वहीं, परिवार ने घटना के छह दिन बाद भी शहर के अस्पताल से शव नहीं उठाया है। 15 अगस्त की रात को आनंद की गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खरड़ अलीपुर में महापंचायत हुई| महापंचायत में 7 खाप, 22 से ज्यादा गांवों के निवासी और किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए|
सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल
खाप और किसान संगठन के पदाधिकारियों के अलावा मय्यड़, भगाना, लाडवा, खरड़-अलीपुर, सरसौंद, घिराय और सुलखनी समेत करीब 22 गांवों के ग्रामीण गुरुवार सुबह मयाड़ गांव पैक्स एसोसिएशन में एकत्र हुए। दोपहर 12.15 बजे एडवोकेट अजीत सिंह मलिक की अध्यक्षता में महापंचायत शुरू हुई| इस दौरान वक्ताओं ने दोपहर 1:30 बजे से प्रबंधन विषय पर अपना एक घंटा समय समर्पित किया। वक्ताओं ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए| उन्होंने कहा कि पुलिस ने हांसी में जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की हत्या मामले और हिसार में महिंद्रा शोरूम गोलीबारी मामले में विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है| आनंद हत्याकांड में पुलिस अब तक सरपंच व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोप है कि पुलिस ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को गुमराह कर रही है। सरकार जाति के आधार पर लड़ाना चाहती है|
सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत भी विफल रही
एक घंटे बाद कमेटी की बैठक हुई जिसमें धरना स्थल के पास एसडीएम जगदीप सिंह, डीएसपी विजयपाल और सदर थाना अधीक्षक सुरेंद्र मौजूद रहे| सरकार की ओर से उपायुक्त और अधीक्षक से बात करने को कहा गया है| कमेटी के सदस्यों ने इस मामले में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया| इस बीच सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत भी विफल रही| इसके बाद समिति के सदस्य बैठक स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी| दोपहर में, लगभग 4:00 बजे, समिति ने बैठक स्थल पर अपने निर्णय की घोषणा की।
खाप प्रतिनिधि बोले- अब बातचीत नहीं एक्शन होगा
विरोध स्थल पर, 12 खाप पार्टी के नेता सुरेश कोथ और नैन खाप पार्टी के प्रवक्ता रंगी नैन ने कहा कि वे अब सरकार के साथ बातचीत नहीं करेंगे। सरकार और प्रशासन को गुरुवार लंच तक का समय दिया गया है| यदि इस अवधि में संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समिति के सदस्य दोपहर में बैठक करेंगे| इसके बाद राज्य भर में सड़कों और रेलवे को बंद करने का निर्णय लिया गया जाएगा। इस पर सभी सहमत थे|