हिसार : टोल प्लाजा पर युवकों की सरेआम गुंडागर्दी; कर्मियों को दी धमकी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हिसार : टोल प्लाजा पर युवकों की सरेआम गुंडागर्दी; कर्मियों को दी धमकी

hisar


हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर कुछ युवको ने लाठी डंडे लेकर गुंडागर्दी दिखाई। टोल मैनेजर की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार की रात को करीब 11:30 गाड़ी में सवार अज्ञात युवकों ने लाठी डंडे लहराते हुए टोलकर्मियों को धमकी दी। उन्होंने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया।


बाडो पट्टी टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी टोल का संचालन करती है। 29 दिसंबर रात को जुगलान गांव से कुछ लोग तीन गाड़ियों में भरकर लाठी- डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए। टोल कर्मियों से अभद्रता करते हुए उन्हें मारने की धमकी दी।


उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 पर लेन संख्या 03, 04, 05 पर आई और उनमें सवार युवकों ने टोल प्लाजा पर ट्रैफिक रोक दिया। लाठी लेकर आए लोगों ने जबरदस्ती बूथ के बैरियर खोल दिए। धमकी देते हुए कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए। भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National