हिसार : निर्माण पूरा होने से पहले, 15 दिन में ही उखड़ी सड़क; विभाग करा रहा ये काम

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हिसार : निर्माण पूरा होने से पहले, 15 दिन में ही उखड़ी सड़क; विभाग करा रहा ये काम

hisar


हरियाणा में हिसार के बरवाला के विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के विधानसभा क्षेत्र के गांव की सड़को का निर्माण पूरा होने से पहले ही सडको का उखड़ने का सिलसिला जारी है। हाल ही में नया मामला राजली से सुलखनी गांव तक बन रही रही नई सड़क का आया है। यह सड़क करीब 15 दिन में ही उखड़ गई।


अभी सड़क निर्माण कार्य पूरा भी नही हुआ है। इससे पहले ही सड़क में लगा सामान उखड़ गया। राजली गांव निवासी एक युवक संदीप ने सड़क उखड़ने का वीडियो बनाकर नई सड़क के उखड़ने की पूरी जानकारी वीडियो में सांझा की है। उसने बताया कि धांसू से धिकताना की सड़क जैसा हाल राजली से सुलखनी तक बन रही सड़क का है। यह सड़क अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसका आधा किलोमीटर निर्माण बाकि है।


गांव सुलखनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सलीम सुलखनी ने कहा कि सड़क का न तो लेवल है और न ही सामान  बढ़िया लगाई गई है। इस कारण सड़कें बनते ही दम तोड़ रही है। जब मंत्री के हलके में ऐसा घटिया काम हो रहा है तो दूसरे क्षेत्र में कैसा हो रहा होगा। यह छोटे कर्मचारियों नहीं उच्च अधिकारियों की लापरवाही है। उच्च अधिकारियों की योजना के बिना इस तरह का काम नहीं हो सकता। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National