हिसार थाने में YouTuber युवती ने किया हंगामा; बोली- आरोपी की हो रही खातिरदारी
हरियाणा के हिसार में रेप केस में पीड़ित यूट्यूबर ने पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया. मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. महिला यूट्यूबर ने आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के 15 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है और पुलिस उसे पकड़ने के बजाय चौकी में बुलाकर चाय पिला रही है.
युवती ने खुद चौकी में इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
क्या है मामला ?
महिला यूट्यूबर ने 20 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दी थी और आरोप लगाया था कि साथी युवक शादी का झांसा देकर एक साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तार नहीं हुई है. सोमवार को यूट्यूबर अपने साथ एक गवाह को लेकर बयान दिलाने अर्बन एस्टेट चौकी लाई थी तो यहां उसने आरोपी को देखा और वह भड़क गई. इस दौरान वह महिला चौकी प्रभारी से उलझ गई.
पीड़ित युवती ने महिला थाना प्रभारी से कहा कि मुजरिम चौकी के सामने से निकल कर जा रहा था और आप लोग क्या कर रहे हैं. मेरा घर से निकलना मुश्किल है. इस दौरान एक अन्य पुलिस कर्मी युवती को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन युवती नहीं मानती है. इस दौरान युवती ने कहा कि मैं एसपी के पास जाऊंगी.
महिला पुलिस कर्मचारी युवती से कहती है कि वह एक अन्य युवती के बयान दर्ज करेंगे, लेकिन उन्हें साथ नहीं बिठाएंगे. युवती कहती है कि आरोपी उसे गाड़ी से उड़ाने की धमकी दे रहा है. अर्बन एस्टेट के थाने की पांच मिनट की वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है. युवती हरियाणवीं बोली में जमकर भड़ास निकालती नजर रही है.