Haryana को मिला एक और एलिवेटेड रोड का तोहफ़ा, कई शहरों को होगा फ़ायदा

हरियाणा के इस शहर में बनेगा 8.5 किलोमीटर लंबा एलेवेटिड रोड, देखें कहां-कहां से होकर गुजरेगा
Haryana Elevated Road: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार को बैक-टू-बैक नए साल के दो और बड़े प्रोजेक्ट्स के तोहफे देने जा रहे हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।अभी कुछ दिन पहले ही जहाँ तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड़ का बाईपास मंजूर करवाया था, वहीं हिसार शहर के लिए PWD (B&R) विभाग का एक फाईव-स्टार आलीशान रैस्ट हाउस और विभाग का छह मंजिला ऑफिस भी मंजूर करवाने में सफल हुए हैं।यह विभागीय ऑफिस चंडीगढ़ के निर्माण सदन की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इससे पहले, पिछले साल हिसार शहर के लिए लगभग 723 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड़ बनाने के प्रोसेस को भी मंजूर करवा चुके हैं, जो कि लोगों को शहर के जाम से मुक्ति दिलाने में अहम साबित होगा।