भीषण हादसा: कार टकराई रोडवेज बस से पांच युवकों की मौत, 11 यात्री घायल

  1. Home
  2. HARYANA

भीषण हादसा: कार टकराई रोडवेज बस से पांच युवकों की मौत, 11 यात्री घायल

भीषण हादसा: कार टकराई रोडवेज बस से पांच युवकों की मौत, 11 यात्री घायल


(K9 Media) 

बुधवार को दोपहर करीब एक बजे एक लाल रंग की क्रेटा कार गुरुग्राम की तरफ से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से जयपुर वाले रोड पर आ गई। यही वजह रही कि सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की सोनीपत डिपो की बस से जा टकराई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव सालावास के पास एक लाल रंग की क्रेटा कार असंतुलित होकर जयपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही क्रेटा में सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेश (25) पुत्र पतराम, सचिन (25) पुत्र भूदेड, सोनू (24) पुत्र बल्लुराम, कपिल (20) पुत्र सेठी व नितेश (21) पुत्र सेठी गांव लाधुवास के रूप में हुई। हादसा कितना भयावह था... इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि युवाओं के अंग भी इधर-उधर पड़े मिले मिले। वही बस में सवार 11 लोग घायल हैं। इन्हें ट्रॉमा सेंटर व बावल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब एक बजे एक लाल रंग की क्रेटा कार गुरुग्राम की तरफ से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से जयपुर वाले रोड पर आ गई। यही वजह रही कि सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की सोनीपत डिपो की बस से जा टकराई। मौके पर डीएसपी उमेद लोहान समेत भारी पुलिस अमला मौजूद है।

ये लोग हैं घायल
बस में सवार जिला अलवर निवासी गौरव कुमार, बिलासपुर के गांव पथरेड़ी निवासी सुमन, झज्जर निवासी लक्ष्मी, नांगल चौधरी निवासी सरोज, जिला सीकर के जुगलपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार, रेवाड़ी की गांव झाबुआ निवासी सोमदत्त, दिल्ली निवासी रामचंद्र, दिल्ली निवासी मनीष कुमार, दिल्ली के सुल्तान पुरी निवासी हजारीलाल, सीकर के गांव राजपुरा निवासी रामेश्वर व दिल्ली निवासी मांगेलाल शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub