अनार की पेटी में मिली 500 व 2000 के नोट..........

  1. Home
  2. HARYANA

अनार की पेटी में मिली 500 व 2000 के नोट..........

अनार की पेटी में मिली 500 व 2000 के नोट..........


(k9 media)सुबह के समय जब उसने अनाज मंडी की दुकान  नंबर 18 से अनार की पेटी खरीदी थी, तो उसमें से भारतीय करेंसी के नोट की कटिंग मिलने से हड़कंप मच गया।

सब्जी मंडी में अनार की पेटी के अंदर 500 व 2000 के नोटों की कटिंग मिलने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना के बाद गुप्तचर विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है, जिसके चलते उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है। भारतीय करेंसी का कागज होने के चलते यह कहीं ना कहीं बड़ा मामला भी हो सकता है।

जानकारी के अनुसार शहर के हिसार रोड स्थित सब्जी मंडी में सोनू सैनी रेहड़ी चालक अनार बेचने का काम करता है। सुबह के समय जब उसने अनाज मंडी की दुकान  नंबर 18 से अनार की पेटी खरीदी थी, तो उसमें से भारतीय करेंसी के नोट की कटिंग मिलने से हड़कंप मच गया। पेटी के अंदर नोटों की कटिंग लगी हुई मिली। उसने बताया कि उक्त पेटी मे 500, दो हजार व 10 रुपए के नोटों की कटिंग मिली है। उसने बताया कि यह अनार हिमाचल के कुल्लू मनाली से टोहाना में बिकने के लिए आता है। बताया जा रहा है कि पिछले चार-पांच दिनों से इसी प्रकार फ्रूट की पेटियों में नोटों की कटिंग आ रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National