Hariyana: तीन लोग राजस्थान से दुल्हन लाने पहुंचे, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा माजरा

  1. Home
  2. HARYANA

Hariyana: तीन लोग राजस्थान से दुल्हन लाने पहुंचे, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा माजरा

Hariyana: तीन लोग राजस्थान से दुल्हन लाने पहुंचे, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा माजरा


(K9 Media) हरियाणा के कोसली उपमंडल स्थित एक गांव से राजस्थान के नागौर से दुल्हनियां लेने गए तीन लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। दरअसल, कोसली के एक गांव से तीन लोग दुल्हनियां लेने के लिए मंगलवार को राजस्थान के नागौर स्थित एक गांव पहुंचे। वहीं का एक स्थानीय व्यक्ति भी उनके साथ था। चारों लोग मिठाई का डिब्बा लेकर एक व्यक्ति के घर पर पहुंचे और बताया कि वह लड़की लेने के लिए आए है। वहां लड़की के स्वजन ने मिठाई का डिब्बा लेने से इंकार कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख कर गांव का स्थानीय व्यक्ति वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। इसके बाद तीनों व्यक्ति भी वहां से भाग पड़े। दो व्यक्ति गांव के ही एक घर में छुप गए। अनजान लोगों को घर में छुपते देख कर ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि इस दौरान तीसरा व्यक्ति वहां से भागने में कामयाब हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों शख्स यहां शादी के नाम पर लड़की खरीदने आए थे। सूचना के बाद नागौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दो आरोपितों को अपने साथ थाने ले गई। ग्रामीणों ने तीनों व्यक्तियों पर लड़कियों को यहां से ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है। राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National