गाँव मुण्डलाना के खेल स्टेडियम में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा विशाल ऐथ्लेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

  1. Home
  2. HARYANA

गाँव मुण्डलाना के खेल स्टेडियम में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा विशाल ऐथ्लेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

mundlana games

-देश के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक सिख सिख मिल्खा सिंह के जयंती पर उनको नमन करके दौड़े हज़ारों एथलीट । 
- प्रतियोगिता में लड़के लड़कियों के साथ साथ बुजर्गो ने भी दौड़कर दिखाई अपनी प्रतिभा । 


गाँव मुण्डलाना के खेल स्टेडियम में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा विशाल ऐथ्लेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भिन्न भिन्न ज़िलों के हज़ारों लड़के और लड़कियों ने बढ़ चढ कर भाग लिया । इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व ओलिम्पीयन और देश के सर्वश्रेष्ठ धावक सिख फ़्लाइग के नाम से प्रख्यात मिल्खा सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के साथ साथ गाँववसियों  में भारी उत्साह दिखाई दिया । 

mundlana


       इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में इनसो के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोनी लठवाल और गाँव के नवनियुक्त सरपंच शिवनारायण उर्फ़ शीबी ने और विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन राठी ने शिरकत करके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया । प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लड़कों की ओपन कैटेगरी में 1600 मीटर रेस में  प्रथम स्थान रोहतक ज़िले के निदाना निवासी बलजीत ने  , द्वितीय  स्थान रोहतक ज़िले के लाखनमाजरा निवासी के कुलदीप  ने और तृतीय स्थान सोनीपत ज़िले के गाँव मुण्डलाना के आशीष ने और चतुर्थ स्थान करनाल के सचिन ने हासिल किया । इन विजताओ को ट्रोफ़ी के साथ साथ क्रमशः 11000, 7100, 5100, 2100 और 1100 रुपये नक़द ईनाम देकर सम्मानित किया। दूसरा इवेंट अण्डर-15 वर्ष लड़को की 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान सोहित , द्वितीय अमित, तृतीय लक्ष्य और चतुर्थ रोहित ने हासिल किया , इन विजताओ को मेडल के साथ साथ क्रमशः 3100 , 2100 , 1100 और 500 नक़द ईनाम देकर सम्मानित किया । तीसरा इवेंट अण्डर-12 वर्ष लड़को की 600 मीटर रेस प्रथम स्थान गौतम , द्वितीय हर्ष , तृतीय परीक्षित  ने हासिल किया , इन विजताओ को मेडल के साथ साथ क्रमशः 1100 , 700 , और 500 नक़द ईनाम देकर सम्मानित किया । चौथा इवेंट अण्डर-15 लड़कियों की 400 मीटर रेस के रूप में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्रथम स्थान पानीपत के गाँव पट्टीकलीयाणा निवासी तन्नू ने  , द्वितीय स्थान उग्राखेड़ी गाँव की दीपिका ने और तृतीय स्थान सोनीपत ज़िले के गाँव आहुलाना की रिया ने और चतुर्थ स्थान गाँव मुण्डलाना की वृंदा ने हासिल किया । इन विजताओ को मेडल के साथ साथ क्रमशः 3100, 2100, 1100, और 500 रुपये नक़द ईनाम देकर सम्मानित किया। चौथा इवेंट -400 मीटर बुजुर्गो की रेस का रहा जो प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा , इस इवेंट में  विदेशी धरती पर अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीन बार गोल्ड मेडल जीतने वाले  बाढड़ा के रामकिशन शर्मा ने प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान कथुरा गाँव के बलवंत ने तृतीय स्थान सुमेर ने प्राप्त किया ।
    प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कुश्ती खिलाड़ी कपिल, एथलीट आशीष लठवाल , हाईजम्पर बिजेंद्र , नैशनल जून्यिर एथलीट अंकित , कबड्डी खिलाड़ी बबरा पहलवान , एस॰डी॰ओ॰ संदीप , मास्टर चाँद और सब इन्स्पेक्टर दीपक का रहा । इस मौक़े पर आयोजन समिति के आयोजक कर्ता आशीष लठवाल, बिजेंद्र लठवाल, अजय लठवाल, संदीप कोच पंकज लठवाल, मोहित लठवाल, प्रतिक लठवाल, सोहित लठवाल, दीपक लठवाल , पवन , विकास लठवाल आदि मौजूद रहे ।

mundlana game

Around The Web

Uttar Pradesh

National