बहादुरगढ़: चाकू की नोक पर लुटा :मोबाइल फोन और पर्स

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

बहादुरगढ़: चाकू की नोक पर लुटा :मोबाइल फोन और पर्स

बहादुरगढ़: चाकू की नोक पर लुटा :मोबाइल फोन और पर्स


(K9 Media)

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर की अग्रवाल कॉलोनी के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे में एक शख्स को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और फिर उसके पास से 3 मोबाइल फोन और पर्स छीन कर फरार हो गए। लाइनपार थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव बामनौली निवासी सुमित छिल्लर रास करीब 1 बजे बस से उतरकर पैदल ही अपने दोस्त के घर नाहरा-नाहरी रोड पर जा रहा था। इसी दौरान अग्रवाल कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पीछे से आए तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। एक बदमाश ने उसकी गर्दन पर चाकू लगाते हुए सबकुछ उसके हवाले करने की बात की। जबकि दो युवकों ने उसकी जेब से 3 मोबाइल फोन, जिनमें दो स्मार्ट फोन व उसकी पर्स निकाल लिया।

सुमित ने बताया कि उसके पर्स में कैश और कागजात थे। लूटपाट करने के बाद बदमाश उसे धक्का देकर बाइक से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को सूचना दी। लाइनपार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National