ठंड से छुटकारा पाना भी पड़ा महंगा! चारपाई के नीचे अंगीठी जलाना बना जानलेवा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

ठंड से छुटकारा पाना भी पड़ा महंगा! चारपाई के नीचे अंगीठी जलाना बना जानलेवा

jhajjar


हरियाणा में झज्जर के एक गांव में एक बुजुर्ग के लिए अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा साबित हुआ। बुजुर्ग ने चारपाई के नीचे अंगीठी को जलाकर रख दिया था और कमरे को भी बंद कर दिया था। बाद में अंगीठी से निकली आग चारपाई में लग गई और उसकी चपेट में बुजुर्ग भी आ गया। बुजुर्ग अंगीठी की इस आग में बुरी तरह झुलस गया और वहीं मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना झज्जर के गांव सिलानी की है।


जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी और उसके बाद ही वह मौके पर पहुंचे और बाद में उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किए जाने के बाद बुजुर्ग के शव को काफी जली हालत में पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। जांच अधिकारी का यह भी कहना है कि मामले की सूचना मृतक बुजुर्ग सीताराम के बेटे द्वारा दी गई थी। उसी की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक बुजुर्ग के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National