झज्जर : सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत; घर से गाड़ी लेकर निकला था

हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। हादसे के समय युवक कार में सवार होकर गाड़ी में सीएनजी (CNG) भरवाने के लिए घर से निकला था। अचानक युवक की कार ट्रक से टकरा गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मृतक की पहचान बादली के रहने वाले 30 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है। विनोद छुट्टियों पर घर आया हुआ था। युवक भारतीय सेना में फायरमैन की पोस्ट पर तैनात था। आज सुबह करीब 6 बजे विनोद कार में सवार होकर गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए जा रहा था। ज्यादा धुंध होने के कारण विनोद को रोड पर खड़ा ईंटों से भरा ट्रक नजर नहीं आया और उनकी कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ट्रक के मालिक का पता लगा लिया गया है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा सतबीर का कहना है कि, करीब 1 महीने पहले उनके पिता की बीमारी के कारण देहांत हो गया था। बुधवार को विनोद अपनी ड्यूटी पर वापस जाने वाला था, लेकिन सड़क हादसे में विनोद की मौत हो गई।