हरियाणा में कंडक्टर की लापरवाही; चलती बस से युवक को दिया धक्का, हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

हरियाणा में कंडक्टर की लापरवाही; चलती बस से युवक को दिया धक्का, हुई मौत

bahadurgarh


हरियाणा के बहादुरगढ़ से कंडक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां चलती बस से एक कंडक्टर ने यात्री को नीचे धक्का दे दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित दहकोरा स्टैंड के पास का है। यात्री ने कंडक्टर से बस को दहकोरा स्टैंड पर रोकने की मांग की थी, जिससे कंडक्टर की उसके साथ बहस हो गई और इसी बहस के दौरान कंडक्टर ने यात्री को जोरदार लात मार कर चलती बस से नीचे फेंक दिया। यात्रियों के कहने के बाद ड्राइवर ने बस रोकी। जिसके बाद ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।


मृतक यात्री की पहचान दहेकोरा गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। राहुल बहादुरगढ़ बिजली विभाग में ठेकेदार के अंतर्गत काम करता था। वह गांव में किसी की मौत पर शोक जताने के लिए घर जा रहा था। वह दिल्ली- रोहतक नेशनल हाईवे पर चलने वाली एक निजी बस में सवार हुआ था। जैसे ही बस दहकोरा स्टैंड के पास पहुंची तो राहुल ने कंडक्टर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन बस कंडक्टर ने रोहद टोल प्लाजा पर बस रोकने की बात कही। जिसे लेकर दोनों में आपसी बहस हो गई। इसी बहस के दौरान कंडक्टर ने चलती बस से लात मार कर राहुल को नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


 इस घटना के तुरंत बाद कंडक्टर और बस चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। राहुल के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच नहीं की गई है। इसके आलावा चालक और परिचालक की गिरफ्तारी भी नहीं की गई हैं। परिजनों का कहना है कि वह तब तक राहुल के शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाएंगे, जब तक आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार नहीं हो जाता।
 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू तो कर दी है। मगर इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। राहुल के शव का कल सुबह के समय पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National