झज्जर : शादी का चाव पड़ा महंगा; हर्ष फायरिंग ने ली 13 साल की मासूम की जान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

झज्जर : शादी का चाव पड़ा महंगा; हर्ष फायरिंग ने ली 13 साल की मासूम की जान

jhajjar


हरियाणा के झज्जर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. दूल्हे के दोस्तों ने शादी के दौरान फायरिंग की और छर्रे मां और बेटी को लग गए. इसमें झज्जर की 13 वर्षीय लड़की जिया की गोली लगने से मौत हो गई. छर्रे लगने से किशोरी की मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और सिविल अस्पताल में परिजनों से बात की. पुलिस ने मृतका लड़की के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात फायरिंग करने वाले पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के शव का सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव बहु निवासी खाद-बीज के दुकानदार अशोक कुमार मंगलवार देर रात दादरी शहर के उत्सव गार्डन में अपनी पत्नी सविता, बड़ी बेटी जिया, छोटी बेटी रिया व बेटे मयंक के साथ शादी समारोह में गए थे. गार्डन में झज्जर जिले के गांव खोरड़ा निवासी उनके दोस्त विजय की बेटी रविना की शादी का कार्यक्रम था.
अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वे खाना खाने और कन्यादान डालने के बाद घर जाने की तैयारी में थे और इसी दौरान उत्सव गार्डन के अंदर बारात में आए हुए कुछ युवक हवाई फायरिंग कर रहे थे. उनके कुछ दूरी पर एक बाराती ने डोगा गन से गोली चलाई तो उसकी 13 वर्षीय बेटी जीया की खोपड़ी में जा लगी और इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. साथ ही पत्नी को भी गोली के छर्रे लगे.
अशोक ने बताया कि वे अपनी बेटी और पत्नी को लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी बेटी जिया को मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है. अस्पताल में पहुंचे मृतका के परिजन गांव गोरिया निवासी डा. ओमबीर ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान उसके दोस्त अशोक की बेटी 13 वर्षीय जीया को लगने से मौत हो गई और जीया की माता सविता घायल हुई है. मृतका जीया नौवीं कक्षा की छात्रा थी. गोली किसने चलाई और कैसे चली, इस बारे पुलिस जांच कर रही है.  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National