जींद यूनिवर्सिटी में चार सीटों पर किए 12 एडमिशन; सरेआम लगे घोटाले के पोस्टर

हरियाणा में जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में एमबीए में पीएचडी एडमिशन में घोटाले के आरोप लगे हैं। यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के ऑफिस के बाहर MBA PhD SCAM के पोस्टर तक लगा दिए है। इससे यूनिवर्सिटी प्रशासन में सनसनी फ़ैल गई।
जींद यूनिवर्सिटी में सुबह जब विद्यार्थी पहुंचे तो देखा कि जगह-जगह घोटाले के पोस्टर लगे हैं। सबसे ज्यादा पोस्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के हेड प्रो. डॉ. जसबीर सूरा के ऑफिस के बाहर लगे थे। इसके अलावा गैलरी में भी काफी पोस्टर लगाए गए। फर्श पर भी पोस्टर बिखरे पड़े थे। ऑफिस के बाहर दूसरे पोस्टर भी लगे थे, जिन पर दूसरे आरोप भी लगाए गए।
ABVP छात्र संगठन के नेता रोहन सैनी ने आरोप लगाया कि MBA विभाग में सिर्फ 4 सीटें होने के बावजूद उस पर 12 एडमिशन कर दिए। इस विषय में आरटीआई भी मांगी गई थी। सैनी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में दाखिलों की दलाली हो रही है। इस विषय में विजिलेंस जांच करवाई जाए।
रजिस्ट्रार लवलीन मोहन का कहना है कि पोस्टर कहां पर लगाए हैं एक बार मुझे जाकर देखना पड़ेगा। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जहां तक इस मामले में कार्रवाई की बात है तो हमने तीन सदस्यों की कमेटी पहले ही बनाई हुई है। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी। इस मामले में डॉ. जसबीर सूरा ने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं। पोस्टर लगाने वाले अपना काम करते रहें।