जींद : स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही: छुट्टी के बाद दो घंटे तक बंद रहा मासूम; स्टाफ ने दिया ऐसा जवाब

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

जींद : स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही: छुट्टी के बाद दो घंटे तक बंद रहा मासूम; स्टाफ ने दिया ऐसा जवाब

jind


हरियाणा के जींद में एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना से स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां स्कूल की छुट्टी होने के बाद पहली कक्षा का बच्चा क्लास रूम में ही रह गया। स्टाफ कमरे को ताला लगा कर चला गया। करीब दो घंटे बाद बच्चे के परिजन पहुंचे और कमरा खोल कर बच्चे को बाहर निकाला गया। इस दौरान बच्चा काफी डरा और घबराया हुआ था। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। इसकी वीडियो भी परिजनों ने बनाई है।


आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि उसका बेटा एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया तो उसने स्कूल के कर्मचारियों से बात की। स्कूल कर्मचारियों ने बताया कि बच्चे को कोई घर ले गया है। हालांकि बच्चे को लेने के लिए उसका चाचा नरेश ही आया था। इससे वे चिंतित हुए। 
इसके बाद स्कूल कर्मचारियों ने भी यहां-वहां बच्चे को तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। बच्चे का चाचा नरेश स्कूल स्टाफ के साथ ऊपर के कमरे गया और बच्चे को आवाज लगाई तो बच्चा कमरे के अंदर से चिल्लाया। नरेश ने कहा कि बच्चा बुरी तरह डरा व सहमा हुआ था। इस पर जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो बताया कि गलती से बच्चा स्कूल के अंदर रह गया था। नरेश ने बताया कि इस मामले में स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसा न हो। लापरवाही की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई है।


जांच अधिकारी गुरमीत ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है। दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
एसडी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य नीना गुप्ता ने बताया कि चपरासी ने गलती से कमरे को ताला लगा दिया था। बच्चे के परिजन देरी से पहुंचे थे। दो घंटे कमरे के अंदर बंद रहने वाली कोई बात नहीं है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National