जींद : बाइक को लेकर हुआ विवाद; भाई ने किया अपने छोटे भाई पर चाकू से वार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

जींद : बाइक को लेकर हुआ विवाद; भाई ने किया अपने छोटे भाई पर चाकू से वार

jind


हरियाणा में जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने पर दो भाईयों में हुए विवाद में बड़े ने छोटे की छाती पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसमें उचाना थाना पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में घोघड़ियां निवासी राजकुमार उर्फ राजा ने बताया कि वह साढ़े नौ बजे अपने घर पर था। इस दौरान उनके घर पर विक्रम पुत्र होशियार सिह जो नाते में उसका भतीजा लगता है। वह आया हुआ था। इसके कुछ देर बाद विक्रम का छोटा भाई साहिल भी वहां पर आ गया और विक्रम से बाइक मांगने लगा।
इस बात को लेकर दोनों भाईयों में आपस में कहासुनी हो गई। विक्रम व साहिल का झगड़ा हुआ तो उन्होंने दोनों को समझाकर भेज दिया। इसके  कुछ समय बाद विक्रम दोबारा साहिल के पास आया और  विक्रम ने साहिल को आंगन में नीचे गिरा कर ऊपर बैठ गया। इसके बाद विक्रम नें पेंट की जेब से चाकू निकलाकर साहिल की छाती में मारा।
इसके बाद विक्रम मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद वह साहिल को घायल अवस्था में उचाना के नागरिक अस्पताल में लेकर गया, लेकिन चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया।  उचाना डीएसपी नवीन संधू ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव के पास किलाजफरगढ़ माईनर में एक अज्ञात महिला का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।
थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि लजवाना कलां गांव से सूचना मिली थी कि माईनर में एक महिला का शव बहकर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। माईनर में लगभग 40 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला अर्द्धनग्न हालत में थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National