जींद : यौन शोषण मामले में SP सुमित को मिली बड़ी राहत

हरियाणा के जींद के SP पर लगे यौन शोषण मामले में डीजीपी की तरफ से गठित इंक्वायरी कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार पर लगे आरोप बेबुनियाद पाए गए है। इंक्वायरी कमेटी एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच की अगुवाई में बनाई गई थी, जिसमें डीआईजी ( IRB, भोंडसी), SP फतेहाबाद शामिल थे। कमेटी को यौन शोषण और यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिला।
कमेटी ने पांच अलग-अलग पॉइंट्स के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की है। जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि जिन महिला पुलिस कर्मियों के नाम से शिकायत की गई, उन नाम से जींद जिले में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं मिली। कमेटी ने 168 महिला पुलिस कर्मियों को जांच में शामिल किया गया था।
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला जींद सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस विभाग के सिनियर अफसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए है। सबसे पहले एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। चिट्ठी के मुताबिक 7 महिला पुलिसकर्मियों ने एक सिनियर अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। चिट्ठी सीएम सैनी सहित कई अधिकारियों को भेजने का दावा किया गया था। लेटर में महिला पुलिस कर्मियों ने 5 बड़े आरोप सिनियर अफसर पर लगाए थे। वायरल लेटर में 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर भी थे।