जींद : कड़ाके की ठंड में नवजात को गली में फेंक फरार हुई बेरहम मां; अन्य महिला ने बचाई जान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

जींद : कड़ाके की ठंड में नवजात को गली में फेंक फरार हुई बेरहम मां; अन्य महिला ने बचाई जान

jind


हरियाणा में जींद के सफीदों की आदर्श कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेरहम मां ने अपनी नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में गली में फेंक दिया। गली में बच्ची की रोने की आवाज सुनकर एक महिला (सीमा) ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची की जान बचाई।


सीमा ने देखा कि बच्ची एक रिक्शा बाइक के नीचे कपड़े में लिपटी हुई थी और कुत्ते उसे चाट रहे थे। महिला ने तुरंत बच्ची को उठाया, उसे घर ले जाकर कपड़े बदले और दूध पिलाकर शांत किया। इसके बाद सीमा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति को बेहतर बताया।


इस घटना से आदर्श कॉलोनी में सनसनी फ़ैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और इस कृत्य की निंदा की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अमानवीय कार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सीमा की इंसानियत और तत्परता की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
सीमा ने बच्ची को अपने घर में रखने की इच्छा जताई है और उसका नामकरण 'खुशी' कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह बच्ची उनके लिए लक्ष्मी स्वरूपा है और अगर प्रशासन अनुमति देता है तो वह इसे अपने चौथे बच्चे के रूप में पालेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National