जेजेपी नेता सुमित राणा ने संभाली चेयरमैन की कुर्सी

  1. Home
  2. HARYANA

जेजेपी नेता सुमित राणा ने संभाली चेयरमैन की कुर्सी

sw


जेजेपी नेता सुमित राणा ने संभाली चेयरमैन की कुर्सी

- हरियाणा बीज विकास निगम के माध्यम से किसानों को करेंगे लाभान्वित – सुमित राणा

चंडीगढ़10 जनवरी। जननायक जनता पार्टी के नेता सुमित राणा ने हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। मंगलवार को उन्होंने पंचकुला स्थित कार्यालय में राज्य मंत्री अनूप धानकजेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में पदभार संभाला। राज्य मंत्री अनूप धानक व दिग्विजय चौटाला सहित कई नेताओं ने चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करवाते हुए सुमित राणा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेयरमैन रणधीर सिंहपवन खरखौदाविधायक अमरजीत ढांडाजेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंहप्रदेश महासचिव दिलबाग नैनबबिता दहियाजिला प्रधान कृष्ण राठीराकेश जाखड़ओपी सिहागभाग सिंह दमदमा आदि मौजूद रहे। 

कार्यभार संभालते हुए हरियाणा बीज विकास निगम के नवनियुक्त चेयरमैन सुमित राणा ने कहा कि वे पूरी लगन व निष्ठा से प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा बीज विकास निगम के जरिए किसानों के हित में कदम उठाएंगे। राणा ने कहा कि किसानों को सब्सिडी पर उत्तम किस्म के गुणवत्ता वाले बीज मुहैया करवाए जाएंगे ताकि पैदावार अधिक होने से किसान लाभान्वित हो। सुमित राणा ने नई जिम्मेदारी के लिए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटालामुख्यमंत्री मनोहर लालउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाजेजेपी प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंहजेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आदि नेताओं का आभार प्रकट किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National